Free Online NEET/CUET Prep: Delhi Govt’s Initiative for Govt School Students

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नीट (NEET) और सीयूईटी (CUET) की निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग की घोषणा की है. इस पहल के तहत बिग इंस्टीट्यूट और फिजिक्स वाला लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जो इन छात्रों को फ्री क्रैश कोर्स उपलब्ध कराएंगे.

दिल्ली शिक्षा निदेशालय और भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय की इस पहल से 1.63 लाख सरकारी स्कूल के छात्रों को फायदा मिलेगा. दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम एक अप्रैल से शुरू होगा. इसमें 130 दिनों में 180 घंटे की कोचिंग शामिल होगी. इसमें हर दिन छह घंटे की कक्षाएं होंगीं. उन्होंने कहा कि निशुल्क पहल से छात्रों को न सिर्फ मार्गदर्शन मिलूेगा बल्कि बड़े मेडिकल संस्थानों और केंद्रीय विवि में प्रवेश पाने की संभावनाएं बढ़ जाएंगीं.

समझौते में और क्या-क्या है?

  • यह कार्यक्रम 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा.
  • 30 दिनों में कुल 180 घंटे की कोचिंग दी जाएगी.
  • प्रतिदिन 6 घंटे की ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
  • भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, सामान्य योग्यता और अंग्रेजी जैसे विषयों को कवर किया जाएगा.
  • यह कोचिंग 2 अप्रैल से 2 मई 2025 तक चलेगी.

छात्रों को मिलेगी मदद : सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूल के छात्रों और मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिलाने में मदद मिलेगी. इससे दिल्ली सरकार के विद्यालयों के अधिक से अधिक छात्रों को अच्छे महाविद्यालयों में दाखिला लेने और मेडिकल तथा इंजीनियरिंग कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाओं को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने का अवसर मिलेगा. विद्यार्थियों को दो अप्रैल से दो मई, 2025 तक प्रतिदिन छह घंटे की ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी, जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, सामान्य योग्यता और अंग्रेजी जैसे विषय शामिल होंगे.

Leave a Comment